view all

गर्दन तक जमीन में समाधि क्यों ले रहे हैं जयपुर में नींदार के किसान

जयपुर की सीमा पर बसा नींदार गांव कई कारणों से प्रसिद्ध है

FP Staff

राजस्थान में जयपुर के पास ऐतिहासिक गांव नींदार के किसान इन दिनों भू सत्याग्रह कर रहे हैं. 15 दिनों से चल रहे इस सत्याग्रह में किसानों ने गर्दन तक खुद को जमीन में गाड़ रखा है. इन किसानों के साथ इनके परिवार भी हैं. ये सत्याग्रह जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के विरोध में है. इस प्रोजेक्ट के तहत इन किसानों की जमीनें अधिग्रहीत की जा रही हैं.

किसानों का कहना है कि जमीन में गर्दन तक खुद को दबाकर वो प्रतीकात्मक तरीके से अपनी स्थिति को दिखा रहे हैं. क्योंकि बिना जमीन के हमारा कुछ भी नहीं हो सकता.


वैसे आपको बता दें कि नींदार जयपुर की सीमा पर बसा ऐतिहासिक गांव है. अरावली की पहाड़ियों के पास बसे नींदार का जिक्र अकबर से जुड़े इतिहास में आता है. अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म गुलाल का बड़ा हिस्सा इसी गांव में फिल्माया गया है. जयपुर डेवलपमेंट सोसायटी हाउसिंग कॉलोनी बनाने के लिए इस गांव की 1350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना चाहती है जिसका ये किसान विरोध कर रहे हैं.