view all

प्रणय रॉय के घर पड़ी रेड का NDTV के शेयर पर पड़ा भारी असर

सीबीआई रेड का असर एनडीटीवी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है.

FP Staff

वरिष्ठ पत्रकार और एनडीटीवी के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव को- चेयरपर्सन प्रणय रॉय के आवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने देर रात प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के दिल्ली और देहरादून के आवास पर छापा मारा है.

बताया जा रहा है कि मामला बैंक को हुए नुकसान से जुड़ा है. इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है.


सीबीआई रेड का असर एनडीटीवी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है. कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 58.10 रुपए पर जा पहुंचा है. कंपनी के शेयर में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

कंपनी का शेयर 62.55 रुपए के स्तर पर खुला और सीबीआई के छापे की खबर आने के कुछ देर बाद ही 58.10 रुपए के स्तर पर चला गया. पिछले एक साल में एनडीटीवी के शेयर प्राइस में करीब 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

द न्यूज मिनट वेबसाइट के मुताबिक एनडीटीवी बैंक लोन का डिफॉल्टर है. बताया जा रहा है कि इस ग्रुप ने 48 करोड़ का लोन किसी कंपनी के जरिए आईसीआईसीआई बैंक से लिया था.