view all

एनडीए, एनए: सेना में अफसर बनने का मौका, जानें कितनी हैं वैकेंसी

सेना में अफसर बनने के लिए कुछ तय रास्ते ही हैं, एनडीए उनमें से एक है

FP Staff

सेना में अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एनडीए की वैकेंसी आगई हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल डिफेंस एकेडमी परीक्षा (I), 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए 415 कैंडिडेट को नैश्नल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2018 है.

NDA के एयर फोर्स, आर्मी और नेवी विंग में एडमिशन के लिए परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को होगी.


> आर्मी विंग के लिए 208

> नेवी विंग के लिए 60

> एयर फोर्स विंग के लिए 92 कैडेट्स चुने जाएंगे.

कैडेट्स को 3 साल एनडीए में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग अकादमियों में भेजा जाएगा. इसके बाद कैडेट्स अफसर बनेंगे. इन कैडेट्स को जेएनयू से ग्रैजुएशन की डिग्री भी मिलेगी.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

आर्मी विंग के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2. वहीं एयर फोर्स-नेवल विंग और नेवल एकेडमी (10+2 कडेट एंट्री स्कीम) के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा:

परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट की डेट ऑफ बर्थ 02/07/1999 से 01/07/2002 के बीच होना चाहिए.

सिलेक्शन प्रोसेस:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/SSB टेस्ट/ इंटरव्यू के जरिए होगा. परीक्षा के तीन सप्ताह पहले ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी होगी.

ऐसे करें अप्लाई

> आवेदन करने के लिए www.upsconline.nic.in पर जाएं

> अब ‘संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें

> अब ‘भाग- I पंजीकरण’ के लिंक पर क्लिक करें

> सबसे पहले बताए गए सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें

> अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें

> प्रक्रिया पूरी होने के बाद ‘भाग- II पंजीकरण’ की प्रक्रिया पूरी करें

> एप्लीकेशन फीस जमा करके प्रॉसेस पूरा करें

फीस:

इस जॉब के आवेदन करने के लिए जनरल/OBC श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये फीस चुकानी होगी. SC/ST/ उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी.

अन्य जानकारी के लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाए.