view all

घायल जूनियर कैडट को पीठ पर लाद कर पूरी की 13.8km की रेस

NDA में एक वरिष्ठ कैडेट एक जूनियर कैडेट को अपनी पीठ पर लाद कर ले गया ताकि उसका वह जूनियर इंटर-स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री रेस को पूरा कर सके

Bhasha

पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में एक वरिष्ठ कैडेट एक जूनियर कैडेट को अपनी पीठ पर लाद कर ले गया ताकि उसका वह जूनियर इंटर-स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री रेस को पूरा कर सके. ऐसा करने के लिए वरिष्ठ कैडेट को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिली है. एनडीए अधिकारियों ने बताया कि छठे टर्म के कैडेट चिराग अरोड़ा चौथे टर्म के कैडेट देवेश जोशी को अपनी पीठ पर लाद कर ले गया ताकि उसका साथी भी अपनी दौड़ पूरी कर सके. यह रेस 13.8 किलोमीटर तक की थी और इस रेस का आयोजन 10 फरवरी को किया गया था.

एनडीए अधिकारियों के अनुसार अकादमी में 18 स्क्वॉड्रन होते हैं और ये दोनों कैडेट इको स्क्वॉड्रन के थे. मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें अरोड़ा जोशी को पीठ पर लादकर ले जा रहा है. पूनिया ने ट्वीट किया, 'सैनिकों की भावना और परस्पर भाईचारा. एनडीए कैडेट जो अपने घायल साथी को अपनी पीठ पर लादकर 2.5 किलोमीटर तक ले गया ताकि वह दौड़ खत्म कर सके और पीछे न रह जाए. जीओसी2 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर ने अंबाला से एनडीए पुणे जाकर कैडेट को शाबाशी दी.'