view all

#MeToo impact: NCW पीड़िताओं से बात करेगा

इस अभियान में की जद में विदेश मामलों के राज्य मंत्री (एमओएस) एमजे अकबर भी आ गए हैं. अकबर पर उनके पत्रकारिता के दिनों में अपने सहकर्मियों का शोषण करने का आरोप लगा है

FP Staff

सोशल मीडिया पर #MeToo जोर पकड़ चुका है. इस #MeToo मूवमेंट में अब लाखों लड़िकयों ने आगे आकर अपनी आपबीती बताई. इस आंदोलन के जरिए सैकड़ों महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) आगे आया है. आयोग ने कहा है कि वो उन महिलाओं से बात करेगा और उनका डिटेल लेगा.

एनसीडब्ल्यू ने कहा, 'राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) मीडिया के जरिए सामने आने वाले विभिन्न यौन उत्पीड़न के आरोपों की विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रहा है. और हम पीड़िताओं से खुद संपर्क कर रहे हैं.'


आयोग ने ये भी कहा कि इस मूवमेंट के बारे में आधिकारिक बयान आयोग बुधवार को जारी करेगा.

हालांकि ये अभियान पिछले साल ही भारत में शुरु हो चुका था लेकिन अब इसमें फिर से जान फूंकी फिल्म अदाकारा तनुश्री दत्ता ने. तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर दस साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका शोषण करने का आरोप लगाया था. फिर क्या था देश भर से लड़कियों ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लिया और अपने खिलाफ हुए अत्याचार पर मुखर हो गईं.

इस अभियान में की जद में विदेश मामलों के राज्य मंत्री (एमओएस) एमजे अकबर भी आ गए हैं. अकबर एक अनुभवी पत्रकार हैं. अकबर पर उनके पत्रकारिता के दिनों में अपने सहकर्मियों का शोषण करने का आरोप लगा है.