view all

पतंजलि का प्रचार कर रही सीएम फडणवीस की पत्नी के खिलाफ नारेबाजी

अमृता फडणवीस ने कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट पर लोग ‘आंखें मूंद कर भरोसा’ करते हैं

Bhasha

महाराष्ट्र के शोलापुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महिला सदस्यों ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के खिलाफ नारेबाजी की.

योग गुरू रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद की ओर से बनाए जाने वाले उत्पादों के प्रचार के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.


कार्यक्रम स्थल के बाहर अपने प्रदर्शन के दौरान एनसीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जब महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाई जाने वाली चीजों का बाजार नहीं बनाया गया है तो पतंजलि उत्पादों के लिए बाजार क्यों उपलब्ध कराया जा रहा है.

पुलिस ने कहा कि महिला प्रदर्शनकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में रखा गया और फिर उन्हें छोड़ दिया गया.

एक अधिकारी ने कहा, ‘उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया .’

इससे पहले, अमृता फडणवीस ने कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में दावा किया कि पतंजलि उत्पादों पर लोग ‘आंखें मूंद कर भरोसा’ करते हैं और इससे प्राप्त हो रहे रेवेन्यू के इस्तेमाल से देश की मदद की जा रही है. इस मौके पर अभिनेत्री  हेमा मालिनी भी मौजूद थीं.