view all

नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए कई शहरों में छापे, दिल्ली से दो गिरफ्तार

पुलिस इस छापेमारी के जरिए नक्‍सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. खबरों की माने तो पुणे पुलिस शाम को भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती है

FP Staff

नक्‍सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुणे पुलिस ने बुधवार को देश के कई शहरों में छापेमारी की है. दिल्‍ली, नागपुर और मुंबई में छापे के दौरान नक्‍सलियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि भीमा कोरेगांव हिंसा को लेकर शाम तक पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है. खबर के अनुसार भीमा कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में पुणे पुलिस ने दिल्‍ली से दो नक्‍सली सहानुभूतिकारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दिल्‍ली से जैकब राना और सुधीर ढेबल को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि ये दोनों ही नक्‍सलियों की मदद करते रहे हैं. पुलिस इस छापेमारी के जरिए नक्‍सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. खबरों की माने तो पुणे पुलिस शाम को भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती है.