view all

नक्सलियों ने अक्षय कुमार और सायना नेहवाल को दी धमकी

नक्सलियों ने अक्षय कुमार और सायना नेहवाल को एक प्रेस नोट जारी करके धमकी दी है

Hemant R Sharma

अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को नक्सलियों ने धमकी दी है. ये धमकी इसलिए मिली है क्योंकि अक्षय और सायना ने सुकमा में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी थी.

11 मार्च को 12 जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे. कई हाथ जवानों के परिवारों की मदद के लिए उठे, लेकिन जिनका हाथ सबसे ऊपर था, वो हैं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल. इन दोनों ने शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद की.


इसके कुछ दिनों बाद नक्सलियों ने अक्षय कुमार और सायना नेहवाल को एक प्रेस नोट जारी करके धमकी दी है. साथ ही इस नोट में शहीद जवानों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब नक्सलियों ने किसी सेलिब्रिटी को मदद करने पर धमकी दी है. नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में लिखा है, ‘इन्हें देशभक्त नहीं कहा जा सकता. बल्कि देश की गरीब जनता के हत्यारे हैं. बस्तर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती गरीब जनता के दमन के लिए की गई है. खूनी कुत्तों को शहीद मानकर सीनियर एक्टर अक्षय कुमार और सायना नेहवाल द्वारा पीजीएलए के हमले में मारे गए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता की कड़ी निंदा करते हैं. प्रमुख हस्तियों, सीनियर कलाकारों, खिलाड़ियों, सेलिब्रिटी लोगों से अनुरोध है कि वो क्रांतिकारी आंदोलन के पक्ष में खड़े हों. सरकारी पुलिसिया दमन और मानवाधिकार हनन की निंदा करें.’

अक्षय ने जवानों के परिवारों को 9-9 लाख की मदद का ऐलान किया था जबकि सायना नेहवाल ने शहीदों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया था.