view all

ऑपरेशन अबु दुजाना: हॉलीवुड फिल्म से मिली मार गिराने की तरकीब

यह आतंकी पहले 12 से अधिक बार सुरक्षा बलों की जद से बच निकला था

Bhasha

लश्कर-ए-तैयबा के कश्मीर सरगना अबु दुजाना को सुबह होने से पहले अंधेरे में ढेर कर दिया गया और उत्तरी कश्मीर में कहीं जाकर दफन कर दिया गया. इस अभियान में शामिल सुरक्षा अधिकारियों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अमेरिकी अभियान से सीख ली. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने अंधेरे की बात को ध्यान में रखते हुए इस खूंखार आतंकी को ढेर करने का अभियान शुरू किया. यह आतंकी पहले 12 से अधिक बार सुरक्षा बलों की जद से बच निकला था.

अभियान को अंजाम देने वाले सुरक्षा अधिकारियों के दिमाग में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म जीरो डार्क थर्टी थी और इससे उन्हें अंधेरे में अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की तरकीब मिली. यह फिल्म अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अभियान से जुड़ी है. ओसामा को मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया गया था. फिल्म ने सुरक्षा अधिकारियों को यह तरकीब सुझाने में मदद की कि अभियान रात के अंधेरे में चलाना है.


पुलवामा के एक मकान में दुजाना के मौजूद होने की खबर आधी रात में आई. अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोगों का सुझाव था कि किसी दूसरे तरह के नुकसान से बचने के लिए अंधेरा छंटने के बाद अभियान चलाया जाए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'फिल्म और ओसामा को पकड़े जाने की बात हमारे दिमाग में आई और हमने भोर होने का इंतजार नहीं किया.' अधिकारी ने कहा, 'वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद रात में ही अभियान चलाने का फैसला किया गया और जवानों को तैनात कर दिया गया.

दुजाना की मौजूदगी के बारे में मिली पुष्ट जानकारी को देखते हुए विशेष अभियान समूह (SOG) को बुलाया गया और हकरीपुरा रवाना किया गया. सुरक्षा बलों के अभियान में दुजाना और उसका साथी आरिफ भट्ट मारा गया.