view all

एमसीडी चुनाव के दिन पुलिस को आए 850 कॉल आए, 328 निकले फर्जी

पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह 10 से 11 बजे के बीच 121 फोन कॉल आए. यह दिन का सबसे व्यस्त घंटा रहा

Bhasha

एमसीडी चुनाव में मतदान के दिन चुनावी शिकायतों को लेकर हर मिनट एक से ज्यादा लोगों ने पुलिस को फोन किया. रविवार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे के बीच दिल्ली पुलिस को 850 से ज्यादा फोन कॉल आए. हालांकि, इनमें से 328 फोन कॉल फर्जी थे.


सबसे ज्यादा 127 फोन रोहिणी जिले से आए, उसके बाद बाहरी जिले से 107 फोन आए. उत्तरी जिले से पुलिस को 31 फोन कॉल आए जो सबसे कम थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘कई फोन कॉल मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी से संबंधित थे, वे सभी सूचनाएं झूठी निकलीं. यहां तक कि चुनाव में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच भी गोलीबारी होने की सूचना मिली थी.’

पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह 10 से 11 बजे के बीच 121 फोन कॉल आए. यह सबसे व्यस्त घंटा रहा.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकती हैं गैर-बीजेपी पार्टियां: शरद यादव

ज्यादातर फोन कॉल झगड़ों और ‘फर्जी मतदान’ से जुड़े हुए थे. जबकि 186 फोन कॉल मतदान के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रचार किए जाने के बारे में थे. 144 फोन कॉल में झगड़े की शिकायत की गई थी जबकि ‘फर्जी मतदान’ की शिकायतों के लिए 118 फोन कॉल आए थे.

पुलिस को फोन कर के ईवीएम से जुड़ी 10 शिकायतें की गई जबकि चार शिकायतें शराब बांटने से जुड़ी हुई थीं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मतदान के दिन सबकी रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, और सभी ड्यूटी पर मौजूद थे.