view all

नाले की सफाई के दौरान कर्मचारी की मौत, मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

दिल्ली नाले में एक श्रमिक की डूबने से मौत हो गई. जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

FP Staff

दिल्ली में नाले में एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई. जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. दरअसल, उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में नाले को साफ करने के लिए उतरे एक सफाईकर्मी की मौत हो गई. सफाईकर्मी की उम्र 37 साल थी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नाला दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के तहत आता है. वहीं दिल्ली सरकार पर आरोप लगा है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के चलते पिछले दो सालों में दिल्ली में सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई के कारण 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं इस मामले को लेकर उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने कहा कि मैनुअल स्कैवेंजर्स अधिनियम की धारा 7 और 9 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में उनका कहना है कि मौके पर मौजूद पांच सफाईकर्मियों को फेस मास्क, श्वास उपकरण, वर्दी और दूसरे सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे.