view all

हेराल्ड मामला : स्वामी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को गवाह बनाने की मांग की

सुनवाई के दौरान स्वामी ने पंचकुला प्लॉट आवंटन में सीबीआई दस्तावेजों की कॉपी भी लगाई

Bhasha

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसपर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को गवाह बनाने की मांग की है.

तीन अन्य आईएएस भी सूची में शामिल


मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन के समक्ष दायर सूची में हरियाणा सरकार के तीन अन्य आईएएस अधिकारी संदीप सिंह ढिल्लों,आईएएस अधिकारी विनीत गर्ग और तत्कालीन वित्त आयुक्त शकुंतला जाखू के नाम भी शामिल हैं.

सुनवाई के दौरान स्वामी ने पंचकुला प्लॉट आवंटन में सीबीआई दस्तावेजों की एक कॉपी भी लगाई और दावा किया कि ईडी ने भी इसी मामले में मुकदमा दायर किया है. साथ ही एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के मामले में हुड्डा, रॉबर्ट वड्रा और मोतीलाल वोरा पर मनी लॉनड्रिंग मामले में सवाल उठाए.

ये भी पढ़े - एजेएल केस: सीबीआई ने पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ दर्ज किया मामला

गांधी परिवार और अन्य की तरफ से पेश हुए वकील ने हलफनामे का विरोध किया जिन्होंने दावा किया कि सीबीआई और ईडी के मामले स्वामी की वर्तमान शिकायत से जुड़े हुए नहीं हैं.