view all

नीट 2017: एग्जाम हॉल में किस चीज पर है बैन और किस पर नहीं, पढ़ें पूरी लिस्ट

सीबीएसई 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2017 कंडक्ट कराएगी.

FP Staff

सीबीएसई 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2017 कंडक्ट कराएगी. बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों से एडमिट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड लाने को भी कहा है.

इंडियन एक्सप्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, सीबीएसई ने कहा है कि हमें सूचित किया गया है कि कुछ छात्रों ने साइबर कैफे से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और इनके फोटोग्राफ सही ढंग से अपलोड नहीं हुए हैं. इसी के चलते सीबीएसई ने इन उम्मीदवारों से आधार कार्ड या फिर कोई अन्य गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड लाने को कहा है.


इसके अलावा एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो इसके लिए सीबीएसई ने उम्मीदवारों के लिए एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उम्मीदवार अपने साथ एग्जाम हॉल में क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं...

- एग्जामिनेशन सेंटर नहीं कर सकते स्मोकिंग.

- पानी की बोतल, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स और स्नौक्स नहीं ले जा सकते.

- स्टेश्नरी का कोई भी समान जैसे पेन, पेंसिल, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव्स, इरेजर, केलक्यूलेटर और पेंसिल बॉक्स नहीं ले जा सकते.

- मोबाइल, ईयरफोन, हेल्थ बैंड्स और माइक्रोफोन नहीं ले जा सकते.

- उम्मीदवार हेयर पिन, हेयर बैंड पहनकर नहीं आ सकते.

- गहने (अंगूठी, नाक की कील, चेन, नेकलेस, पेंडेंट, बैज, आदि) पहन कर आना मना है.

- उम्मीदवार हाफ स्लीव्स वाले हल्के कपड़े पहन कर आ सकते हैं, लेकिन उसमें बड़े बटन, बैज फिर सलवार पर फूल आदि नहीं बने होने चाहिए.

- छात्र जूते पहन कर नहीं आ सकते. हालांकि वो कम हील वाली स्लीपर्स और सैंडल्स पहन सकते हैं.