view all

नासा ने दिखाई भारत की चमक, जारी की रात को अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें

2012 में भी नासा ने सैटेलाइट तस्वीरों में भारत की काफी आकर्षक छवि पेश की थी.

FP Staff

नासा के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर तस्वीरों के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है कि वाकई हमारी धरती कितनी खूबसूरत है. रात के वक्त ली गई इन तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा है कि इनसान धरती के किस-किस कोने तक फैला हुआ है.

रात के वक्त ली गई धरती की इन सैटेलाइट तस्वीरों को 'नाइट लाइट' भी कहा जाता है और ये अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. इन तस्वीरों में सभी देशों की झलक देखने को मिल रही है, लेकिन इन सभी में भारत की चमक अलग ही है. अपने आसपास के देशों के मुकाबले भारत में रोशनी कोने-कोने तक फैलती देखी जा सकती है.

इससे पहले 2012 में भी नासा ने सैटेलाइट तस्वीरों में भारत व दुनिया के अन्य देशों की काफी आकर्षक छवि पेश की थी. 2012 और 2016 की तस्वीरों की तुलना कर यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि तब और अब के नाइटटाइम में क्या फर्क आया है.