view all

यूपी में शुरू होने जा रही हैं 60 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाएं, पीएम करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री 29 जुलाई को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर राजधानी पहुंचेंगे और उसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर रवाना होंगे

Bhasha

उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इंवेस्टर्स समिट के छह महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को यहां एक भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 60 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

मोदी फरवरी में हुई इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए थे. वह अब मेगा परियोजनाओं की शुरुआत के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे. इन परियोजनाओं के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. कार्यक्रम में देश के नामचीन उद्योगपति भी शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर राजधानी पहुंचेंगे और उसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर रवाना होंगे. नई दिल्ली वापसी के लिए वह शनिवार दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाई अड्डे का रुख करेंगे.

इससे पहले 28 जुलाई को भी मोदी शाम लगभग साढे चार बजे राजधानी पहुंचेंगे और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री को पीएमएवाई (यू) और अमृत योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होना है. उसके बाद वह शनिवार शाम छह बजकर पैंतीस मिनट पर वह हवाईअड्डे के लिए रवाना होंगे.