view all

पीएम मोदी ने सफल मिसाइल टेस्ट के लिए वैज्ञानिकों को दी बधाई

नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए गुरूवार को रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की. उन्होंने और कहा कि, 'यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है.'

मोदी ने ट्वीट कर रक्षा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए लिखा, ‘रक्षा क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए  हमारे वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई.’


इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘इसके साथ ही भारत अब ऐसी क्षमता वाले पांच देशों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है.'

भारत ने देश में बने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का बुधवार को सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया था. यह मिसाइल कम उंचाई पर सामने से आने वाली किसी भी दुश्मन मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है.