view all

मोदी का इजरायल दौरा: दूसरे दिन की 10 अहम बातें

दोनों देशों ने अंतरिक्ष सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए MoU पर दस्तखत किए

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इजरायल के राष्ट्रपति रेवेन रिविलिन से मिले. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने प्रोटोकॉल तोड़ कर मुझसे मुलाकात की. यह पूरे मेरा नहीं पूरे देश का सम्मान है. उन्होंने कहा, 'आई फॉर आई का नया मतलब आई फॉर इंडिया, आई फॉर इजराइल है.'

इसके बाद पीएम मोदी को इजरायल के राष्ट्रपति नेतन्याहू ने पीएम मोदी को भारतीय घुड़सवारी दस्ते की तस्वीर भेंट की. इस दस्ते ने हैफा को विश्व युद्ध-I में आजाद करवाने में योगदान दिया था.


फिर दोनों नेताओं ने किंग डेविड होटल में बैठक की. जिसमें कई अहम फैसले लिए गिए. और दोनों नेता एक दूसरे के साथ काफी खुलकर बात करते भी दिखे.

मोदी मुंबई हमले में मारे गए इजरायली दूतों के 12 वर्षीय बेटे मोशे होल्ट्सबर्ग से भी मिले. हमले के वक्त मोशे मात्र 3 साल का था.

इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह दौरा काफी अहम बताया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मेरे लिए निजी तौर पर अहम है. हम मिलकर भारत और इजरायल ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के भी काम आना चाहते हैं. आतंकवाद के खतरे से दोनों देश मिलकर निपटने के लिए तैयार हैं. थोड़ी देर बाद हम आतंकवाद का सामना करने वाले 12 वर्षीय बच्चे मोशे से मिलेंगे.'

जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों का इजरायल के प्रति एक खास लगाव है. उन्होंने कहा, 'इजरायल इनोवेशन, कृषि और तकनीक के मामले में विश्व के अग्रणी देशों में है. हमने पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा की. मैं नेतन्याहू को भारत आने का न्योता  देता हूं.'

दोनों देशों ने अंतरिक्ष सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए MoU पर दस्तखत किए.

मोदी ने इजरायल के विपक्षी नेता आईजैक हरजौग से भी येरुशलम में मुलाकात की.

इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन प्रवासी भारतीय सम्मानित लोगों से मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल म्यूजियम का दौरा किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के टेल अविव सेंटर में भारतीयों को संबोधित किया.