view all

नरेंद्र मोदी केवल भारत के नहीं, देश से बाहर रहने वाले सभी प्रवासी भारतियों के प्रधानमंत्री : मॉरीशस उच्चायुक्त

जगदीश गोवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को बहुत इज्जत दी है और वह भारत के ही नहीं देश से बाहर रहने वाले सभी प्रवासी भारतवंशियों के भी प्रधानमंत्री हैं

Bhasha

रांची के खेल गांव में गुरुवार को आयोजित ‘ग्लोबल स्किल समिट’ में मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को बहुत इज्जत दी है और वह भारत के ही नहीं देश से बाहर रहने वाले सभी प्रवासी भारतवंशियों के भी प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने कहा, ‘मॉरीशस ने भारतीय संस्कृति को अफ्रीका में जीवित रखा है . मॉरीशस ने भोजपुरी को मातृभाषा का दर्जा भी दिया है.’ उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मोदी सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि सभी प्रवासी भारतीयों के भी प्रधानमंत्री हैं.’


उन्होंने कहा,‘भारतीय संस्कृति में सेवा करना धर्म और संस्कृति का हिस्सा है. अमेरिका जैसा समृद्ध देश भी भारतीयों को मूल्यवान मानता है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि जब भी विदेश अथवा झारखंड से बाहर जाएं तो झारखंड का नाम रोशन करें और अपनी मातृभाषा को नहीं भूलें.

इस दौरान झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा, ‘सत्यनिष्ठा और परिश्रम झारखंडवासियों के डीएनए में है . उन्होंने युवाओं को झारखंड का बहुमूल्य संसाधन बताया .

उन्होंने कहा, ‘यहां की युवाशक्ति को सकारात्मक दिशा देकर उसे तराशना है. उनके हुनर का इस्तेमाल करना है. इसके लिए झारखंड में अलग से कौशल विकास के लिए नया विभाग बनाया गया है. सत्यनिष्ठा और परिश्रम इनके डीएनए में है.’