view all

LIVE ब्रिटेन में पीएम मोदी: भारत के सभी सवा सौ करोड़ लोग मेरा परिवार हैं-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम के दौरान कुछ सवालों के जवाब भी देंगे. यह सवाल केवल वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि, दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे भारतीय समुदाय के लोग भी सवाल पूछ सकेंगे

FP Staff
00:00 (IST)

23:56 (IST)

23:55 (IST)

23:55 (IST)

जी27 के अंदर ब्लैक मनी के खिलाफ भारत ने एजेंडा सेट किया. भारत आज ट्रेंड सेटर बन रहा है.

23:53 (IST)

हमने रोहिंग्याओं की मदद करने के लिए मदद भेजी, नेपाल में भूकंप में लोगों की मदद की

23:52 (IST)

जब यमन में 5,000 से ज्यादा लोग फंसे थे तो हमने दुनिया के 2,000 लोगों को बाहर निकालकर उनके देश पहुंचाया

23:50 (IST)

मेरी विदेशनीति की समझ को लेकर बड़ी आलोचना होती थी. 4 साल बाद इन बातों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता- नरेंद्र मोदी

23:48 (IST)

कौन सा दवाब था कि 70 साल तक भारत का प्रधानमंत्री इज़रायल नहीं गया

23:47 (IST)

भारत के सभी सवा सौ करोड़ लोग मेरा परिवार हैं: पीएम मोदी

23:41 (IST)23:33 (IST)

किसान कल्याण के लिए काम कर रहे हैं हम: पीएम मोदी
हम एक ऐसा इको-सिस्टम बना रहे हैं जहां सभी के लिए अवसर हो. आज हम किसान कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वो 2022 तक कृषि से होने वाली आय को दोगुनी करनी हो, यूरिया की आसान उपलब्धता हो या यूरिया की नीम-कोटिंग हो, हम एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चाहे कोई पैरामीटर हो, देश के लिए अच्छा करने में हमने कोई कमी नहीं रखी है.

23:32 (IST)

मैं पिछले दो दशक से रोज 1 किलो, 2 किलो गालियां खाता हूं.- नरेंद्र मोदी

23:31 (IST)

मैं ऐसे अभाव में बढ़ा कि मुझपर चमक दमक का प्रभाव नहीं पड़ता- नरेंद्र मोदी

23:28 (IST)

मैंने तोह्फों को नीलाम कर 100 करोड़ से ज्यादा लड़कियों की शिक्षा में दान दिए- नरेंद्र मोदी

23:27 (IST)

लोग मुझे मुख्यमंत्री बनते समय कई उपहार देते थे. मेरा मन उनको रखने का नहीं होता था. मैंने उनकी नीलामी करवाने लगा. मैंने नीलामी के इस पैसे को गर्ल्स चाइल्ड एजुकेशन को दान किया. नरेंद्र मोदी

23:25 (IST)

फकीरी मन की अवस्था से होती है. वो कामकाज से नहीं आती. 

23:22 (IST)

इन पांच वर्षों में हम पिछली सरकार की तुलना में हमने देश के लिए अच्छा करने में कोई कमी नहीं रखी.- नरेंद्र मोदी

23:16 (IST)

हमने यूरिया की नीम कोटिंग की. इससे नीम की फली इकट्ठा करने का रोजगार मिला. इसके साथ ही यूरिया की चोरी बंद हो गई. ये यूरिया अब खेती के अलावा कहीं इस्तेमाल नहीं हो सकता. ये बदलाव है. नरेंद्र मोदी

23:15 (IST)

राज्यों में यूरिया प्राप्त करने के लिए लाठीचार्ज तक हो जाता था. हमने बिना नया कारखाना लगाए 20 लाख टन यूरिया उत्पादन बढ़ाया- मोदी 

23:12 (IST)

मुद्रा योजना में लोन लेने वालों  में 75 प्रतिशत महिलाएं हैं - नरेंद्र मोदी

23:12 (IST)

अब तक 11 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया है. 

23:10 (IST)

मेरा मूलतः सिद्धांत रहा है कि समाज में जो भी शक्ति है उसे सहायता कैसे दें. इसके लिए हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बनाई- नरेंद्र मोदी

23:09 (IST)

हमारे देश में सरकारों ने ऐसा रवैया अपनाया जिसमें लोग सरकारों पर आश्रित हो गए. ये लोगों को अपाहिज बना देता है- नरेंद्र मोदी

23:08 (IST)

हमारे सामने लाखों समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें करने के लिए सवा सौ करोड़ लोग हैं. सवा सौ करोड़ देशवासियों की शक्ति पर मेरा भरोसा और आज जितने बदलाव देश में देखने को मिल रहे हैं, ये उसी का परिणाम है: पीएम मोदी

23:04 (IST)

जहां ठहराव है वहां जिंदगी समाप्त है. जहां गति है वहां जिंदगी की संभावनाएं हैं.- भगवान बस्मेश्वर की बातों को बताते नरेंद्र मोदी

23:03 (IST)

भगवान बस्मेश्वर ने मैग्नाकार्टा के भी पहले लोकतंत्र के लिए जीवन खपा दिया- नरेंद्र मोदी

23:02 (IST)

हम सभी को भगवान बस्मेश्वर के वचन पढ़ने चाहिए. आज मैंने समय निकालकर उनको नमन किया.- पीएम मोदी

22:58 (IST)

हमने 3,000 जन औषधालय बनाने का काम किया है.- पीएम

22:57 (IST)

निकट भविष्य में 1,000 से ज्यादा अच्छे हॉस्पिटल बनने की संभावना बनी है. नरेंद्र मोदी

22:55 (IST)

हमने  मां और बच्चों के स्वास्थ की चिंता करते हुए मैटरनिटी लीव 26 सप्ताह की कर दी है- पीएम

अपडेट 6: मेरी विदेश नीति की समझ को लेकर बड़ी आलोचना होती थी. 4 साल बाद इन बातों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. जब यमन में 5,000 से ज्यादा लोग फंसे थे तो हमने दुनिया के 2,000 लोगों को बाहर निकालकर उनके देश पहुंचाया

अपडेट 5: मैं फिट रहने के लिए पिछले दो दशक से हर दिन एक-दो किलों गालिया खाता हूं.


अपडेट 4: हम एक ऐसा इको-सिस्टम बना रहे हैं जहां सभी के लिए अवसर हो. आज हम किसान कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वो 2022 तक कृषि से होने वाली आय को दोगुनी करनी हो, यूरिया की आसान उपलब्धता हो या यूरिया की नीम-कोटिंग हो, हम एक निश्चित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चाहे कोई पैरामीटर हो, देश के लिए अच्छा करने में हमने कोई कमी नहीं रखी है.

अपडेट 3: लोग मुझे मुख्यमंत्री बनते समय कई उपहार देते थे. मेरा मन उनको रखने का नहीं होता था. मैंने उनकी नीलामी करवाने लगा. मैंने नीलामी के इस पैसे को गर्ल्स चाइल्ड एजुकेशन को दान किया. नरेंद्र मोदी

अपडेट 2: राज्यों में यूरिया प्राप्त करने के लिए लाठीचार्ज तक हो जाता था. हमने बिना नया कारखाना लगाए 20 लाख टन यूरिया उत्पादन बढ़ाया- मोदी

अपडेट 1: हमारे सामने लाखों समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें करने के लिए सवा सौ करोड़ लोग हैं. सवा सौ करोड़ देशवासियों की शक्ति पर मेरा भरोसा और आज जितने बदलाव देश में देखने को मिल रहे हैं, ये उसी का परिणाम है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ मीट के लिए ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने वाले हैं. भारतीय समय के मुताबिक यह कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है 'भारत की बात, सबके साथ'. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के 2,000 लोगों को संबोधित करेंगे और उन लोगों के भारत से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम के दौरान कुछ सवालों के जवाब भी देंगे. यह सवाल केवल वहां मौजूद लोग ही नहीं बल्कि, दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे भारतीय समुदाय के लोग भी सवाल पूछ सकेंगे. ये सवाल फेसबुक, टि्वटर और नमो ऐप के जरिए भी पूछे जा सकते हैं.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने यहां हीथ्रो हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की. जॉनसन ने कहा कि वह भारत और ब्रिटेन के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार को लेकर उत्साहित हैं और यह यात्रा ‘बड़ा आर्थिक लाभ’ का मार्ग बनाने में सहायक होगी.