view all

मोदी, मर्केल ने बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट पर तस्वीर खिंचवाई

ब्रैंडेनबर्ग गेट 200 साल से ज्यादा के इतिहास के साथ खड़ा एक ऐतिहासिक स्थल और प्रतीक है

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को यहां के प्रसिद्ध स्मारक ब्रैंडेनबर्ग गेट पर तस्वीर खिंचवाई. ब्रैंडेनबर्ग गेट शीत युद्ध काल की यादों से जुड़े शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘भावी पीढ़ी के लिए एक तस्वीर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर मर्केल बर्लिन में ब्रैंडेनबर्ग गेट के सामने खड़े हैं.’ ब्रैंडेनबर्ग गेट जर्मनी के सबसे महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है और 200 साल से ज्यादा के इतिहास के साथ खड़ा एक ऐतिहासिक स्थल और प्रतीक है.


गेट को अब शीत युद्ध तथा विभाजित जर्मनी के अंत के बाद से जर्मन एकता और आजादी के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.

12 जून, 1987 को इसी जगह पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने अपने शीत युद्ध काल के प्रतिद्वन्द्वी मिखाइल गोर्बाचेव को दिए एक कड़े संदेश में कहा था, ‘मिस्टर गोर्बाचेव इस गेट को खोलिए. मिस्टर गोर्बाचेव इस दीवार को गिराएं.’

नवंबर, 1989 में बर्लिन की दीवार गिराने के बाद जब देश दोबारा एकीकृत हुआ तब ब्रैंडेनबर्ग गेट नए बर्लिन की एकता का प्रतीक बन गया. इसे 22 दिसंबर, 1989 को आधिकारिक रूप से लोगों के लिए खोला गया.