view all

नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस: आरोपी अमोल काले समेत तीन को मिली बेल

नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक थे. दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में हत्या कर दी गई थी

FP Staff

नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस में आरोपी अमोल काले, राजेश बंगेरा और अमित देगवेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है. सीबीआई 90 दिनों में इस मामले की चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को बेल दे दी.

इसमें दो आरोपी गौरी लंकेश मर्डर केस में कर्नाटक एसआईटी की न्यायिक हिरासत में रहेंगे और अमोल काले भी गोविंद पनसारे मर्डर केस में एसआईटी टीम की कस्टडी में रहेंगे.

सीबीआई ने अमोल काले को 6 सितंबर को हिरासत में लिया था. यह गिरफ्तारी गौरी लंकेश हत्याकांड में की गई थी. सीबीआई को संदेह था कि दाभोलकर की हत्या का मास्टरमाइंड भी काले है.

नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक थे. दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में हत्या कर दी गई थी जबकि लंकेश को पांच सितंबर 2017 को कर्नाटक के बेंगलूर में उनके आवास के बाहर गोली मार दी गई थी.