view all

विजय गोयल के आवास पर नमो सेवा केंद्र स्थापित, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

केंद्र में जनता के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए निवासी कल्याण संगठनों (RWA) और अन्य हितधारकों को भी शामिल किया जाएगा

Bhasha

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के लिए एक नमो सेवा केंद्र खुलेगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गोयल के अशोका रोड स्थित आवास पर सोमवार को इस केंद्र का उद्घाटन करेंगे. गोयल ने बताया कि अपनी तरह का यह पहला प्रयास पार्टी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ के अमल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


उन्होंने कहा कि नमो केंद्र में लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जन धन योजना, मुद्रा, उज्जवला योजना सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

गोयल ने कहा कि नामो सेवा केंद्र सीखना और सिखाना तकनीक पर जोर देगा, जिसमें स्वयंसेवकों को विभिन्न योजनाओं, लाभ, पात्रता आदि के बारे में सीखना चाहिए और इसे अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाया जा सकता है.

केंद्र में जनता के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए निवासी कल्याण संगठनों (RWA) और अन्य हितधारकों को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों और केंद्रीय एजेंसियों ने भी योजनाओं और फॉर्मों के बारे में जानकारी वितरित करने के लिए कियोस्क और मिनी स्टॉलों की स्थापना की.