view all

नाभा जेलकांड: 6 खूंखार कैदी फरार, 1 हमलावर गिरफ्तार

फरार कैदियों में से एक कुलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है...

Pawas Kumar

पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल पर रविवार को हमला कर कैदियों को भगाने वाले हमलावरों में शामिल एक हमलावर को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल पर हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित दो आतंकवादियों और चार अन्य गैंगस्टर्स को भगा लिया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि फरार कैदियों में से एक कुलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है.


अन्य फरार आतंकवादियों और गैंगस्टर्स सहित हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है. पूरे पंजाब और पड़ोसी राज्य हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

इस बीच पुलिस ने हरियाणा की ओर जाने वाली पटियाला-चीका मार्ग पर फरार कैदियों को पकड़ने के लिए लगाए गए एक बैरिकेड पर न रुकने पर एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहचान में हुई गलती के चलते यह घटना हुई.

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कैदियों को जेल से भगाने के आरोपी परमिंदर सिंह के शामली जिले के कैराना से गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक, ‘परमिंदर सिंह को शामली से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह गाड़ी बदलकर भागने की फिराक में था.’

पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेरेबंदी कर ली है. पंजाब की हरियाणा और राजस्थान से सटी सीमा के अलावा पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को भी सीलबंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

पंजाब सरकार ने इस बीच घटना के संबंध में ठोस जानकारी देने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने इस बीच जेल की सुरक्षा में चूक और हमले में मिलीभगत की बात स्वीकार की है.

जेल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि हमलावर बाहरी सुरक्षाकर्मियों को यह कहकर जेल परिसर में घुस गए कि वे एक कैदी को सत्यापन के लिए लाए हैं.

जेल से सुबह फरार हुए कैदियों में मिंटू के अलावा कश्मीर गलवाडी, विकी गोंडर, गुरप्रीत सेखोन, कुलप्रीत उर्फ नीता देओल और विक्रमजीत भी शामिल है. मिंटू को 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ 10 मामले चल रहे हैं. मिंटू कई बार पाकिस्तान जा चुका है और कथित तौर पर इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से प्रशिक्षण प्राप्त है.

जेल अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने सुनियोजित हमले के दौरान 100 के करीब गोलियां चलाईं. इतनी गोलीबारी के बावजूद जेल में कोई भी घायल नहीं हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी नहीं की, जिससे संदेह पैदा होता है. हमलावरों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों की एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) भी छीन ली.

हथियारों से लैस करीब 10-12 हमलावर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी सहित दो कारों से जेल परिसर में घुसे थे.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)