view all

दिल्ली पुलिस की महिलाओं को दिखाई जाएगी ‘नाम शबाना’

कनॉट प्लेस में जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘नाम शबाना’ का विशेष शो आयोजित किया जा रहा है

Bhasha

तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म 'नाम शबाना' अब दिल्ली पुलिस की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकती है.

जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. महिला पुलिस बल के लिए ‘नाम शबाना’ का विशेष शो आयोजित किया जाएगा. अक्षय कुमार की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों को यह फिल्म दिखाई जाएगी.


महिला पुलिस कर्मियों के लिए यह फिल्म 27 मार्च को कनॉट प्लेस के एक मल्टीप्लेक्स में दिखाए जाने की संभावना है. इस मौके पर अक्षय के साथ दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक भी मौजूद होंगे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस में विभिन्न रैंक और डिवीजनों में कार्यरत करीब 100 महिला कर्मी इस महिला प्रधान फिल्म को देखेंगी.

‘नाम शबाना’ 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ की प्रीक्वल (बेबी से पहले की कहानी) है और यह अभिनेत्री तापसी पन्नू के जासूसी एजेंट बनने के सफर की कहानी है.