view all

पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर हमारी कार्रवाई जारी रहेगी: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 'मुझे विश्वास है कि इस तरह की एक कार्रवाई पाकिस्तान को प्रशिक्षण और आतंकवादियों को भेजने से रोकती है. मेरी कार्रवाई सीमा पर जारी रहेगी चाहे वे सबक सीख चुके हों या नहीं.'

FP Staff

भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को दो साल पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था. भारतीय सेना ने इस हमले में आंतकियों के कई ट्रेनिंग कैंपों और लॉन्च पैड को तहस-नहस कर दिया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.

इस पर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 'मुझे विश्वास है कि इस तरह की एक कार्रवाई पाकिस्तान को प्रशिक्षण और आतंकवादियों को भेजने से रोकती है. मेरी कार्रवाई सीमा पर जारी रहेगी चाहे वे सबक सीख चुके हों या नहीं.'


आगे बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा 'S-400 पर बातचीत लंबे समय से चल रही है और यह उस स्टेज पर है जहां यह फाइनल हो सकती है. रूस से रक्षा उपकरण खरीदने की हमारी बड़ी विरासत है.'

राफेल डील पर बोलते हुए निर्मला सीतरमण ने कहा 'मैंने यह संसद में भी साफ कर दिया है. मैं इन सवालों का जवाब चार बार दे चुकी हूं. मैंने लिखित में भी इसका जवाब दिया है लेकिन तथ्य ये है कि क्या आप उन जवाबों को स्वीकार कर रहे हैं?'