view all

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने किया आत्मसमर्पण

चंद्शेखर वर्मा अपने समर्थकों के साथ सुबह 11 बजे जिला कोर्ट पहुंचे थे

FP Staff

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. चंद्रशेखर वर्मा अपने समर्थकों के साथ सुबह 11 बजे जिला कोर्ट पहुंचे थे. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में चंद्रशेखर का नाम आने के बाद उनके 12 ठिकानों पर पड़े छापों में 50 अवैध कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद प्रदेश समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामल दर्ज किया गया था.

शेल्टर होम केस में नाम आने के बाद हर जगह से आ रहे दबावों के बीच फिर मंजू वर्मा ने बीते अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब करीब मंजू वर्मा के इस्तीफे के दो महीने बाद उनके पति ने मंझौल के जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसके पूर्व मंजू के पति चंद्रशेखर फरार चल रहे थे.

चंद्रशेखर पर शेल्टर होम केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ कथित संबंध होने के भी आरोप हैं. आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने इस साल जनवरी से जून तक चंद्रशेखर से 17 बार बात की थी. इस जानकारी के बाद ही सीबीआई ने उनके 12 ठिकानों पर छापा मारना शुरू किया.

अभी कुछ दिनों पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर सीबीआई द्वारा फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए बिहार सरकार और सीबीआई से पूछा था कि बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेकर वर्मा की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई है.