view all

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: फरार चल रहीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर

मंगलवार को बिहार सरकार में मंत्री रहीं मंजू वर्मा ने बेगूसराय के एक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है

FP Staff

बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में कथित संलिप्तता और आर्म्स एक्ट में आरोपी बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया. वर्मा काफी समय से फरार चल रही थी. उन्होंने तीन लोगों के साथ आकर चुपचाप बेगूसराय के मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वर्मा पर आर्म्स एक्ट का केस भी चल रहा है.

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के सरेंडर करने के मामले पर एडीजी मुख्यालय का कहना है कि पुलिस की दबिश में मंजू वर्मा ने सरेंडर किया है. उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा और जल्द ही पूछताछ शुरू की जाएगी.

बिहार की पूर्व मंत्री रहीं मंजू वर्मा के घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला था. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की सीबीआई जांच के दौरान उनके घर से ये चीजें जब्त हुई थी. जिसके संबंध में पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की थी लेकिन वर्मा का कोई पता नहीं चल पाया.

इससे पहले शुक्रवार को एक कोर्ट ने मंजू वर्मा की फरारी को देखते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था. पुलिस ने शनिवार को मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित आवास को कुर्क भी किया.

इससे पहले ढोल-बाजे के साथ आवास पर पहुंची पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. शुक्रवार को मंझौल कोर्ट ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाने और कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया था. आर्म्स एक्ट में आरोपी मंत्री का आवास बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर के अर्जुनटोल में है.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में कथित संलिुप्तता को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पार्टी से निकाल दिया था. वर्मा बिहार की सामाजिक कल्याण मंत्री थी.