view all

मुजफ्फरपुर: शेल्टर होम से लापता 11 लड़कियों में से एक बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने मंगलवार को बताया कि बरामद लड़की कहां चली गई थी, इसके बारे में उससे पूछताछ जारी है

Bhasha

मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम केस में लापता 11 लड़कियों में से एक को पुलिस ने ढूंढ कर लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने मंगलवार को बताया कि बरामद लड़की कहां चली गई थी, इसके बारे में उससे पूछताछ जारी है.


उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए शेल्टर होम में  20 मार्च को गए जांच दल में शामिल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार की जांच के बारे में वरीय अधिकारी को अवगत नहीं कराए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने 30 जुलाई को बताया था कि सामाजिक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक देवेश कुमार शर्मा ने साहू रोड स्थित शेल्टर होम से 11 लड़कियों के 'गायब होने' के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इस मामले में उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर को आरोपी बनाया था.