view all

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CBI ने की पूर्व मंत्री दामोदर रावत से पूछताछ

बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ अवैध हथियार रखने का केस दर्ज हुआ है. सीबीआई ने छापेमारी में इनके ठिकाने से 50 कारतूस बरामद किए थे

FP Staff

बिहार के मुजफ्फरपुर गर्ल्स शेल्टर होम रेप कांड मामले में एक और रसूखदार नेता का नाम सामने आया है. सीबीआई ने इस संबंध में बिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता दामोदर रावत से 5 घंटे तक पूछताछ की है.

सूत्रों के अनुसार रावत पर आरोप है कि उसके इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेठ ठाकुर से करीबी संबंध है. यह भी बात सामने आई है कि दामोदर रावत ने मंत्री रहते हुए ब्रजेश ठाकुर की जमकर मदद की है. हालांकि अब वो विधायक नहीं हैं.


वहीं इस मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सीबीआई ने बीते 17 अगस्त को इनके पटना समेत अन्य एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर 50 कारतूस बरामद किया था.

इस मामले में सीबीआई के डीएसपी ने चेरिया बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

विपक्षी पार्टियों के हमलावर तेवर के बाद नीतीश सरकार में मंत्री मंजू वर्मा को पिछले दिनों अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा था.