view all

मुजफ्फरपुर कांड: जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं मंजू वर्मा

मंजू वर्मा को अगस्त में तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जब उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को मुजफ्फरपुर शेल्टर में जाते हुए कई बार देखा गया था

FP Staff

नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. वर्मा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में आरोपी हैं. मंजू वर्मा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रही हैं. फरार वर्मा के चलते शीर्ष अदालत के गुस्से का शिकार भी बिहार सरकार हुई थी.

बिहार पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार करने के प्रयास में राज्य भर के कई स्थानों पर छापा मारा. मंजू वर्मा को गिरफ्तार न किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार को बीते कई दिनों से फटकार लगा रही थी.


मंजू वर्मा को अगस्त में तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जब उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को मुजफ्फरपुर शेल्टर में जाते हुए कई बार देखा गया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में कथित तौर पर संलिप्तता मामले में जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को पार्टी की नेता और बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पार्टी से निकाल दिया था. वर्मा बिहार की सामाजिक कल्याण मंत्री थीं.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले में किए गए छापे के दौरान पुलिस ने वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे. वर्मा उसी समय से फरार चल रही हैं.