view all

मुंबई यूनिवर्सिटी के VC संजय देशमुख लापरवाही के आरोप में बर्खास्त

राज्यपाल सी एच विद्यासागर राव ने इस साल गर्मियों के महीने में हुई परीक्षा के नतीजे काफी देर से जारी किए जाने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है

FP Staff

महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुंबई यूनिवर्सिटी के चांसलर सी एच विद्यासागर राव ने कुलपति संजय देशमुख को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. देशमुख के खिलाफ यह कार्रवाई ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते रिजल्ट में हुई देरी के बाद हुए हंगामे को देखते हुए की गई है.

संजय देशमुख के हटाए जाने से उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विभिन्न संगठनों का विरोध शांत पड़ जाने की संभावना है. रिजल्ट में देरी होने से हजारों छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

राजभवन ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 'आज राज्यपाल महोदय और मुंबई यूनिवर्सिटी के चांसलर सी एच विद्यासागर, ने अपने प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए डॉक्टर संजय देशमुख को कुलपति के पद से हटा दिया है. इसकी वजह उनका लापरवाही भरा रवैया और ऑनलाइन मार्किंग सिस्टम को ठीक से लागू नहीं कर पाना है जिसकी वजह से इस साल गर्मियों के महीने में हुए परीक्षा के नतीजे जारी करने में काफी विलंब हुआ.