view all

मुंबई यूनिवर्सिटी ने घोषित किए B.Com, B.Sc के रिजल्ट, यहां करें चेक

परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के आधिकारिक बेबसाइट mu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

FP Staff

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने बीकॉम के 5वें और 6ठे सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी में तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.कॉम का कोर्स चलता हैं. 5वें और 6ठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2017 में हुई थीं. परिणाम सोमवार को घोषित किया गया था और परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के आधिकारिक बेबसाइट mu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह है कि अपने स्कोर को देखने के लिए उन्हें बेबसाइट पर थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि बेबसाइट थोड़ी धीरे चल रही है.

मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीएससी के 5वें सेमेस्टर के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इसके साथ-साथ B.Sc. और B.Sc.-IT के फाइनल ईयर के परिणाम भी घोषित किए गए हैं.


इस तरह देखें अपना रिजल्ट

सबसे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल बेबसाइट mu.ac.in पर जाएं. इसके बाद TY B.Com Results 2017 पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देखें. परिणाम का प्रिंटआउट भी ले लें.

मुंबई यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र राज्य की सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक हैं. इस विश्वविद्यालय में कई कोर्सों की पढ़ाई होती है. इस विश्वविद्यालय में करीब 5.5 लाख स्टूडेंट्स हैं. इस विश्वविद्यालय के साथ कुल 711 कॉलेज संबद्ध हैं.