view all

जुड़वां भाइयों का कमाल: दिखने में एक जैसे, 12 वीं में नंबर भी एक जैसे

रोहन और राहुल मुंबई के खार इलाके के जसुदाबेन एमएल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. अच्छे अंक आने से खुश दोनों भाई विज्ञान विषय में अपना करियर बनाना चाहते हैं

FP Staff

सभी जानते हैं कि जुडवां बच्चे एक जैसे दिखते हैं और उनकी आदतें एक जैसी होती हैं लेकिन मुंबई के रहने वाले जुड़वां भाई रोहन और राहुल चेम्बाकसेरिल ने आईसीएसई बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में एक समान अंक (96.5 प्रतिशत) हासिल कर लोगों को अचरज में डाल दिया है.

रोहन और राहुल मुंबई के खार इलाके के जसुदाबेन एमएल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. अच्छे अंक आने से खुश दोनों भाई विज्ञान विषय में अपना करियर बनाना चाहते हैं.


उनकी मां सोनल चेम्बाकसेरिल ने मुंबई से फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘दोनों ना सिर्फ एक जैसे हैं बल्कि उनकी आदतें भी एक जैसी हैं. दोनों एक साथ बीमार होते हैं और एक ही समय पर उन्हें भूख भी लगती है लेकिन दोनों के एक जैसे नंबर आने से हम भी हैरान हैं.’

उन्होंने बताया, ‘रोहन और राहुल स्कूल में साथ पढ़ते हैं, दोनों घर में भी पढ़ाई साथ करते हैं.’

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने पिछले सप्ताह 12 वीं और 10 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया था और इसमें एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी ली है.

12 वीं कक्षा में 49 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 10 वीं कक्षा में 15 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.