view all

1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी मुस्तफा दौसा की मौत

दौसा ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था

FP Staff

1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों के गुनाहगार मुस्तफा दौसा की अस्पताल में मौत हो गई है.

दौसा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


इससे पहले अस्पताल में भर्ती किये जाने पर अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने कहा था, 'दौसा को अस्पताल के जेल वार्ड में देर रात तीन बजे भर्ती कराया गया.' उन्होंने बताया कि दौसा ने आर्थर रोड जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसे हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और इंफेक्शन है.'

सीबीआई ने की थी फांसी की मांग

सीबीआई ने बम धमाकों में दौसा की भूमिका को याकूब मेनन से 'अधिक गंभीर' बताते हुए मंगलवार को अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की थी. याकूब मेनन को फांसी दी जा चुकी है.

अदालत ने 16 जून को इस मामले में दौसा, गैंगस्टर अबू सलेम सलेम सहित पांच अरोपियों को हत्या और साजिश के तहत दोषी करार दिया था. छठे आरोपी रियाज सिद्दीकी को केवल टाडा के तहत ही दोषी पाया गया था. मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सीरियल धमाकों में 257 लोग मारे गए थे.

(भाषा से इनपुट)