view all

मुबंई बारिश: सरकारी दफ्तरों में छुट्टी, सीएम ने की आपदा विभाग के साथ बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रुम में जाकर स्थिति का जायजा लिया

FP Staff

मुबंई में पिछले 7 दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रुम में जाकर स्थिति का जायजा लिया.


देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने बीएमसी के आपदा प्रबंधन सेल और मुबंई पुलिस से हॉट लाइन पर बात की है. सीएम ने यह भी बताया कि मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को जल्दी निकलने के लिए कहा गया है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें. किसी मुश्किल में फंसने पर मुबंई पुलिस को फोन या ट्वीट करें.

इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार (29 अगस्त) को शाम 4.34 बजे हाईटाइड आ सकता है. बारिश के कारण समंदर में ऊंची लहरे उठ रही हैं. लोगों को हाईटाइड के दौरान समंदर किनारे न जाने की सलाह दी जा रही है. मुंबई यातायात पुलिस ने बारिश के कारण आ रही दिक्कतों को देखते हुए आम लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है.