view all

मुंबई बारिश LIVE: फणनवीस ने BMC को कहा, IIT मुंबई के साथ मिलकर बनाए बेहतर सड़क

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार दो दिन से तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश होती रही

FP Staff
21:56 (IST)

एनडीआरएफ की टीम ने 5 शिशुओं सहित 97 लोगों को पालघर में वासी से बचाया है. ये लोग बाढ़ जैसी स्थिति में फंस गए थे.  

21:33 (IST)

20:07 (IST)

नालासोपारा में बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम 

20:04 (IST)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने रेलवे को लताड़ लगाते हुए कहा कि हर साल मुंबई में ट्रेन सेवा बाधित होती है लेकिन रेलवे ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

20:02 (IST)

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने कहा, बेहतर सड़क के लिए बीएमसी को आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में बारिश बहुत तेज होती है जिसकी वजह से सड़कों में गड्ढे बन जाते हैं.   

19:29 (IST)

17:52 (IST)

एनडीआरएफ की टीम ने 12929 वडोदरा एक्सप्रेस से करीब 450 यात्रियों को सुरक्षित निकाला. यह ट्रेन नालासोपारा और विरार के बीच फंसी थी. पटरियों पर पानी भरने की वजह ये ट्रेन आगे नहीं जा पा रही थी. 

16:55 (IST)

मुंबई: पानी से भरी सड़कों पर नजर आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रवक्ता केशेव उपाध्याय

16:35 (IST)

सेंट्रल रेलवे के जीएम डीके शर्मा ने कहा, मुंबई लोकल शहर की लाइफ लाइन है. सेंट्रल रेलवे की पूरी टीम ट्रेनों की रुकी हुई सर्विस को दोबारा चालू करने की कोशिश कर रही है. हमें भरोसा है कि जल्दी ही हम ना सिर्फ मुंबई बल्कि उपनगरों में भी सर्विस जल्द शुरू हो जाएगी. 

15:39 (IST)

मुंबई: माटुंगा में किंग सर्किल के पास भारी जलभराव

15:36 (IST)

नालासोपारा-विरार के बीच फंसे यात्रियों की मदद के लिए एनडीआरएफ के 35 सदस्य मौके पर पहुंच चुके हैं. 

15:35 (IST)

नालासोपारा-विरार के बीच फंसी ट्रेन में मदद के लिए एनडीआरफ, आरपीएफ और वेस्टर्न रेलवे की टीम पहुंच चुकी है. बता दें कि 12928 वडोदरा एक्सप्रेस यहां फंसी हुई है. यहां पहुंची टीम ने ट्रेन में फंसे यात्रियों तक खाने और पानी के पैकेट पहुंचाए हैं. 

14:50 (IST)

एनडीआरएफ, कोस्ट गार्ड यात्रियों को बचाने पहुंचे. वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट करके बताया कि उसने एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया है. यह टीम नालासोपारा और विरार के बीच ट्रेन में फंसे यात्रियों को बचाने के काम में जुट गए हैं. 

14:50 (IST)

एनडीआरएफ, कोस्ट गार्ड यात्रियों को बचाने पहुंचे. वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट करके बताया कि उसने एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया है. यह टीम नालासोपारा और विरार के बीच ट्रेन में फंसे यात्रियों को बचाने के काम में जुट गए हैं. 

14:47 (IST)

खबरों के मुताबिक, सीबीडी बेलापुर में कोंकण भवन इलाके में पेड़ उखड़कर गिर गया है. पेड़ गिरने से कई कारों को नुकसान पहुंचा है. 

13:52 (IST)

13:32 (IST)

13:31 (IST)13:30 (IST)

मुंबई में हो रही लगातार बारिश पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है. सीएम की ओर से कहा गया कि सड़कों पर भरे पानी को निकालने के लिए 150 अतिरिक्‍त पंप लगाए गए हैं. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

12:57 (IST)

वहीं नालासोपारा में अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी रोकी गई. ट्रैक पर पानी कम होने पर शताब्दी को रवाना किया जाएगा.

12:57 (IST)

तेज बारिश होने के चलते वसई में काफी पानी भर गया है. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. एनडीआरएफ की टीम छह बोट के साथ वसई पहुंच चुकी है.

12:34 (IST)

एक और जहां प्रशासन की ओर से लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं शिक्षा मंत्री तावड़े ने बारिश को लेकर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में इतनी बारिश नहीं कि स्कूल बंद करने पड़े. शिक्षा मंत्री के मुताबिक, स्कूलों में छुट्टी जैसे हालात नहीं है. विधानसभा में तावड़े ने अपने बयान में कहा कि स्कूलों के प्रिंसिपल छुट्टी दे सकते हैं. प्रिंसिपल के पास तीन दिन छुट्टी देने का अधिकार है.

12:14 (IST)

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा, डिजास्टर मैनेजमेंट ने रिपोर्ट दी है कि मुंबई में जलभराव की स्थिति नहीं है. संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, डिजास्टर मैनेजमेंट हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.

12:08 (IST)

मुंबई में आफत की बारिश

11:32 (IST)

ठाणे: सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई.

11:25 (IST)

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने तावड़े का विरोध करते हुए स्कूलों की तुरंत छुट्टी की मांग की है.

11:23 (IST)

दादर ईस्ट में पारेल नाका का हाल

- तस्वीर: शेलडन पिंटो/फर्स्टपोस्ट

11:21 (IST)

माटुंगा स्टेशन पर पानी में डूबी पटरियां 

11:19 (IST)

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 220mm बारिश दर्ज की गई है. अभी भी यहां कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. लेकिन इस सब के बीच महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में इतनी बारिश नहीं कि स्कूल बंद करें. 

11:15 (IST)

मुंबई में रात भर हुई भारी बारिश के चलते पश्चिमी रेलवे की सबअर्बन सेवाओं को रोक दिया गया है. रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बीती रात से 200 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिससे रेल की पटरियों में पानी भर गया है. देखें कुछ ऐसा है रेल पटरियों का हाल...

मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार दो दिन से तेज बारिश हो रही है. मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भरा है.

बारिश का असर लोकल पर भी पड़ा है. वसई से विरार के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. वहीं भारी बारिश की चेतावनी और लोकल ट्रेनों की देरी की वजह से मुंबई के डब्बावालों ने आज टिफिन नहीं ले जाने का फैसला किया है.


सोमवार को मुंबई में 144.47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग, मुंबई के उप महानिदेशक केएस होसालिकर ने बताया, 'इस मौसम में 24 घंटे में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है.'