view all

भारी बारिश से रुकी मुंबई, अगले 24 घंटे तक राहत की उम्मीद नहीं

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार सुबह तक मुंबई, रायगढ़, थाणे और पालघर में भारी बारिश की संभावना जताई है

FP Staff

मुंबई में बारिश की वजह से लगातार जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई जगह पर दूसरे दिन भी जलजमाव की समस्या बनी रही और यातायात प्रभावित रहा.

भारी बारिश से मुंबई के सियोन पुलिस स्टेशन के सामने सड़क पर भी पानी भर गई है.

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार सुबह तक मुंबई, रायगढ़, थाणे और पालघर में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की वजह से गोखले फ्लाईओवर को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया है. यातायात संबंधी परामर्श के अनुसार भारी वाहनों को मिलन या ठाकरे फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने को कहा है.

विद्याविहार और बायकुला के बीच 11.20 से 4.20 तक लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.