view all

हिमांशु रॉय खुदकुशी: पुराने साथी ने जताया शोक, 'असहनीय दर्द से थे पीड़ित'

हिमांशु ने दोपहर करीब 1:40 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. रॉय 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे और अभी मुंबई पुलिस में एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस के पद पर थे

FP Staff

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली. वह एटीएस चीफ भी थे. रॉय 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. रॉय ने मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल भी स्थापित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु ने दोपहर करीब 1:40 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. हिमांशु रॉय पहले ऐसे अधिकारी थे जिन्हें Z+ सुरक्षा मिली हुई थी.

2013 IPL स्पॉट फिक्सिंग में आरोपियों को पकड़ने में भी हिमांशु रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी जांच के दौरान उन्होंने विंदु दारा सिंह को भी गिरफ्तार किया था. रॉय ने कई बड़े केस सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ बेल पर फाइरिंग, पत्रकार J Dey मर्डर केस भी शामिल है.

हिमांशु राय नाशिक और अहमदनगर के एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वह नासिक में डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी जोन 1 और पुलिस कमिश्नर के तौर पर पदस्थ रहे. वह 2009 में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किये गए. इसके बाद उनकी पोस्टिंग साइबर क्राइम सेल में हुई. फिर वह महाराष्ट्र पुलिस की ATS के सदस्य बने, इसके बाद उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर हुई.

हिमांशु रॉय की मौत पर एम.एन सिंह ने कहा 'यह सरकार और समाज के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. पुलिस अधिकारी पर बहुत ज्यादा दबाव होता है, उचित आराम और छुट्टी की जरूरत होती है.'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा 'वह बहुत सारे लोगों से नहीं मिल रहे थे क्योंकि वह गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन यह सब बहुत अचानक हुआ.'

रॉय के निधन पर कुमार विश्वास ने भी दुख व्यक्त किया है-

अभिनेता फरहान अख्तर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. फरहान ने ट्वीट किया 'अचानक हिमांशु रॉय के निधन की खबर सुनी. उनके साथियों और परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने कहा 'इस घटना ने मुझे हिला दिया. यह बिल्कुल अचानक हुआ. मैंने उन्हें हमेशा एक तेज-तर्रार ऑफिसर के रूप में पाया. वह बिल्कुल स्वस्थ रहते थे. वह बेहद शांत और गंभीर अधिकारी थे.'

फॉरेंसिक टीम भी पूर्व ATS चीफ हिमांश रॉय के घर पहुंच गई है.

हिमांशु रॉय की मौत पर मुंबई पुलिस का भी बयान आ गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, हिमांशु रॉय ने कैंसर के चलते आत्महत्या की. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में भी उन्होंने यही बात लिखी है.