view all

महंगे घरों की कीमत बढ़ोतरी में दुनिया में मुंबई 24वें नंबर पर

सूची में भारत के दो और शहरों- दिल्ली का 35वां और बेंगलुरू का 29वां स्थान रहा

Bhasha

मायानगरी मुंबई आने वाले हर शख्स का सपना यहां खुद के एक आशियाने का होता है. लेकिन जिस तेजी से यहां घरों की कीमतें बढ़ रही हैं उससे ये दूर की कौड़ी साबित होती दिख रही है.

दुनिया में महंगे घरों की कीमत में बढ़ोतरी के मामले में मुंबई का 24वां स्थान है. दुनिया के 41 शहरों में किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.


इसमें मार्च 2017 में बीते वित्त वर्ष के दौरान मुंबई में महंगे घरों (लग्जरी आवास) की कीमत में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया के ‘क्यू1 2017 नाइट फ्रैंक प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स’ के अनुसार 41 शहरों की सूची में चीन का गुंआगझोउ शहर टॉप पर रहा है. यहां महंगे घरों की कीमत में 36.2 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा बीजिंग और शंघाई भी इस सूची में शीर्ष शहरों में से एक हैं.

यह सूचकांक 41 शहरों में महंगे घरों के कीमतों पर नजर रखता है.

भारत से शामिल होने वाले दो और शहर दिल्ली का इस सूची में 35वां जबकि, बेंगलुरू का 29वां स्थान रहा. इन दोनों शहरों में कीमतों में कमी देखी गई. दिल्ली में यह 2.6 फीसदी और बेंगलुरू में 0.2 फीसदी घटी हैं.

इसके अलावा ज्यूरिख, लंदन और मिलान में भी ऐसी संपत्तियों की कीमत घटी है. जो सात फीसदी, 6.4 फीसदी और 0.9 फीसदी कम हुई है.