view all

पोंजी स्कीम में इस महिला ने कमाए एक हजार करोड़, अब 500 करोड़ के हेरफेर में गिरफ्तार

नौहेरा ने लड़कियों के लिए मदरसा खोला और एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई लेकिन बीते सात सालों में उन पर कई निवेशकों का पैसा हड़पने का भी आरोप लगा

FP Staff

क्या आप सोच सकते हैं कि सब्जियों की फेरी लगाने वाली एक महिला अचानक से 17 कंपनियों की मालिक बन जाए और उसका एक हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर हो जाए. लेकिन अपनी मां के साथ तिरुपति के दक्षिणी हिस्से में सब्जियां बेचने वाली एक महिला ने पोंजी स्कीम के जरिए ऐसा किया है.

टीओआई के मुताबिक 45 साल की बुरका पहनने वाली इस महिला का नाम नौहेरा शेख है और वह पोंजी स्कीम चलाती है. उसके दो लाख से ज्यादा निवेशक हैं. लेकिन अब इस महिला को 500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.


इस दौरान नौहेरा ने लड़कियों के लिए मदरसा खोला और एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई लेकिन बीते सात सालों में उस पर कई निवेशकों का पैसा हड़पने का भी आरोप लगा. दरअसल पोंजी स्कीम के तहत नौहेरा की कंपनियां निवेशकों को 36 से 42 फीसदी के रिटर्न का वादा करती थीं लेकिन मई 2018 में शेख ने फंड के साथ हेरफेर शुरू कर दी.

कुल मिलाकर शेख पर 500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है. मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया है. एक निवेशक शाने इलाही की शिकायत पर नौहेरा को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर निवेशक मुस्लिम हैं.