view all

मुंबई के मलाड की एक फैक्ट्री में आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

आग पर फिलहाल काबू नहीं पाया जा सका है, मुंबई में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं

FP Staff

मुंबई के मलाड इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी मलाड के सोमवारी बाजार इलाके में आग लगी है. यहां पर छोटे-छोटे कारोबार हैं. दमकल की गाड़ियां कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

मुंबई में पिछले कुछ समय से कई बार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. जानकारों का मानना है कि सिटी की प्लानिंग ठीक नहीं होने और सिविक अथॉरिटीज के कमजोर रेगुलेशन के कारण ऐसा हो रहा है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई फायर ब्रिगेड को औसतन हर साल 17000 कॉल आते हैं. 2010 से 2016 के बीच फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने पर्याप्त सुरक्षा नियम ना होने की वजह से 4592 इमारतों को नोटिस भेजा था.