view all

मुंबई की आरे कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है

FP Staff

मुंबई के गोरेगांव में आरय कॉलनी के जंगलो में लगी भीषण आग अब बुझा दी गई है. बताया जा रहा है कि आग करीब 4 किलोमीटर के इलाके में फैल गई थी जिस पर काफी मश्शकत के बाद काबू पाया गया. आग सोमवार को शाम 6.30 बजे के करीब लगी.

मुंबई फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मुंबई के उपनगर गोरेगांव में आईटी पार्क के पास आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक गोरेगांव में अरुण कुमार विद्या मार्ग के नजदीक घटनास्थल एक खुला प्लॉट है. यह आरे कॉलोनी के नजदीक है. गौरतलब है कि यह इलाका काफी हरा-भरा है.


दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर दमकल इंजन और दो पानी के टैंकर भेजे गए.

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक दमकल अधिकारी ने कहा कि आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस समेत विभिन्न जांच एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इस पर काबू भी पा लिया जाएगा.