view all

मुंबई: कमला मिल कंपाउंड के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. यह घटना 30 दिसंबर, 2017 को मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग लगने के ठीक एक साल बाद हुई है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी

FP Staff

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड के पास एक निर्माणीधीन बिल्डिंग में आज यानी शनिवार सुबह आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग की लपटें ऊपर की मंजिलों पर फैल गई.

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. इस हादसे में अभी तक जान-माल के नुकसान का पता नहीं चला है.


आग कैसे लगी अभी इसकी वजहों का पता नहीं चल सका है.

मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्‍स व्यस्त इलाका है, यहां कई कंपनियों के दफ्तर हैं.

यह घटना 30 दिसंबर, 2017 को मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में भीषण आग लगने के ठीक एक साल बाद हुई है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

बता दें कि मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल में पिछले साल हुक्का पार्लर की वजह से आग लग गई थी. मामले की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था. आग लगने की घटना की जांच करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 सदस्यीय एक जांच समिति गठित की थी.