view all

मुंबई: टीवी पत्रकार हरमन गोम्स पर हमला, मामला दर्ज

चव्हाण ने बताया कि लोगों ने गोम्स को गाली देनी शुरू कर दी और बाद में उस पर हमला किया

Bhasha

दक्षिण मुंबई में रविवार तड़के एक टेलीविजन पत्रकार पर उसके घर के नजदीक अज्ञात लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया.

एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करने वाले हरमन गोम्स शनिवार देर रात टैक्सी में अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहे थे.


डीसीपी डी चव्हाण ने बताया कि शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे वह कैब से उतरे. उन्होंने देखा कि गामदेवी इलाके में उसके घर के नजदीक चार से छह लोग इंतजार कर रहे हैं. चव्हाण ने बताया कि लोगों ने गोम्स को गाली देनी शुरू कर दी और बाद में उस पर हमला किया.

उन्होंने बताया कि हमले में पत्रकार घायल हो गया. उसकी शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने बाद में भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने), 147 (बलवा), 324 (घातक हथियारों से हमला करने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि हमले के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि मामले की एक जांच चल रही है. शहर के पत्रकार संगठनों ने हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तुरंत दर्ज नहीं की.