view all

मुंबई चर्नी रोड स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 2 घायल

खबरों के मुताबिक चर्नी रोड स्टेशन पर बना ये फुटओवर ब्रिज काफी पुराना था और बहुत जर्जर हो चुका था

FP Staff

मुंबई के एलफिंस्टन हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब एक और पुल का हिस्सा गिर गया, जिसके बाद लोगों में बहुत गुस्सा है. खबरों के मुताबिक चर्नी रोड स्टेशन पर बना ये फुटओवर ब्रिज काफी पुराना था और बहुत जर्जर हो चुका था.

इस बारे में लोगों ने कई बार शिकायत की, जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया. लेकिन शनिवार रात को इसका एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए. घायलों को पास के जीटी हॉस्पिटल ले जाया गया. राहत की बात ये रही कि घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 39 लोग घायल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार और रेल प्रशासन पर सवाल खड़े हुए थे.

लेकिन इस हादसे के बाद ना तो रेल प्रशासन अभी तक जागा है और ना ही राज्य की सरकार अभी तक जाग पाई है. चर्नी रोड के पुल की मरम्मत के लिए कुछ दिन ही पहले आंदोलन किया गया था.