view all

मुंबई, कोलकाता में गिरी इमारत, 11 की मौत, कई फंसे

मुंबई के घाटकोपर में चार-मंजिला रिहायशी इमारत गिर गई है.

FP Staff

मुंबई के घाटकोपर में चार मंजिला रिहायशी इमारत गिर गई है. बताया जा रहा है कि इमारत में 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. बताया जा रहा है कि 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं बचाव कार्य अभी जारी है.

हादसे में तीन महीने की बच्ची की भी मौत हो गई है. बच्ची को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित किया गया.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को घटना की जानकारी कॉल पर सुबह करीब 10.43 बजे मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की 14 गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंची.

दूसरी ओर कोलकाता में भी एक इमारत गिर गई है. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है. ये हादसा कोलकाता के बाउ बाजार में हुआ है. बचाव व राहत कार्य जारी है.

कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने कहा है कि मलबा हटा रहे हैं. ये रिहायशी इमारत थी जोकि इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा था.

बाउ बाजार में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.