view all

अब कुत्ते और बिल्लियों का भी होगा MRI, इस शहर में खुलेगा पहला हॉस्पिटल

बीएमसी के मुताबिक यह जानवरों के लिए पहला हॉस्पिटल होगा जहां उन्हें सभी सुविधाएं मिलेंगी

FP Staff

जानवरों को अगर कोई गंभीर समस्या हो गई है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. टीओआई के मुताबिक जानवरों के लिए मुंबई में पहला मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल शुरू होने जा रहा है. इस हॉस्पिटल में 300 जानवरों के इलाज की सुविधा होगी और 25 विभाग होंगे.

दरअसल महालक्ष्मी में इस हॉस्पिटल की शुरुआत के लिए बीएमसी और टाटा ट्रस्ट ने करार किया है. बीएमसी के मुताबिक यह जानवरों के लिए पहला हॉस्पिटल होगा जहां उन्हें सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां जानवरों के लिए एमआरआई की सुविधा भी मिलेगी.


डॉक्टरों ने बताया कि कई बार एक्सीडेंट के बाद कुत्तों और बाकी जानवरों को एमआरआई की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब तक ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसकी वजह से उनके इलाज में परेशानी आती थी. एमआरआई की सुविधा होने से जानवरों की बीमारियों का पता करके उनका उपचार किया जा सकेगा.

अब अगर किसी शख्स को अपने पालतू जानवर का सीटी स्कैन, सोनॉग्राफी, एमआरआई करवानी है तो अब भटकना नहीं पड़ेगा. आने वाले 6 महीनों में इस हॉस्पिटल का काम शुरू हो जाएगा. जो जानवर सड़कों पर आवारा घूमते हैं उनका इलाज फ्री में किया जाएगा.

इसके अलावा जिन लोगों के पास बीपीएल कार्ड है उनके जानवरों को इलाज में छूट मिलेगी. हालांकि परेल में जानवरों का पहले से एक हॉस्पिटल है लेकिन वहां केवल 200 जानवर ही एडमिट किए जा सकते हैं