view all

महाराष्ट्र: ATS की कस्टडी में वैभव राउत समेत तीनों आरोपी, घर से मिले थे देसी बम

20 बम और 50 बमों की सामग्री के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को 28 अगस्त तक के लिए एटीएस की कस्टडी में भेज दिया गया है

FP Staff

महाराष्ट्र में 20 बम और 50 बमों की सामग्री के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को 28 अगस्त तक के लिए एटीएस की कस्टडी में भेज दिया गया है. इन आरोपियों का नाम शरद कालासकर, वैभव राउत और सुधानवा गोंधेकर है.

गौरतलब है कि हिंदू गौवंश रक्षा समिति के सदस्य वैभव राउत को नालासोपारा पश्चिम में भंडार आली से पकड़ा गया था. एटीएस ने उसके घर और दुकान पर छापा मारा था जिसमें देसी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था और कुछ किताबें भी जब्त की गईं थी.


महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में वैभव राउत और अन्य लोगों की एटीएस द्वारा गिरफ्तारी के मामले में अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा था, 'उन्होंने कहा कि हमें 7 अगस्त को जानकारी मिली कि कुछ लोग मुंबई, पुणे, नाला सोपारा और सतारा में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं. छापे के दौरान कुल 22 चीजें सीज की गईं और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हमने आरोपियों के लिए ज्यादा से ज्यादा कस्टडी की मांग की है. उन्होंने बताया कि सीज की गईं 22 चीजों में 19 देसी बम थे.'

वहीं डिंफेस के वकील ने मुंबई कोर्ट में कहा, 'वे कहते हैं कि एफआईआर शुक्रवार को सुबह 2.30 बजे दर्ज हुई, आरोपियों को शाम 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया और छापा रात में करीब 8 बजे मारा गया. तो बिना एफआईआर के उन्होंने छापा कैसे मारा. जब मेरे क्लाइंट के घर छापा मारा तो उनके पास सर्च वारंट नहीं था.'