view all

मुंबईः चेंबूर इलाके की रिहायशी इमारत में लगी आग में अब तक 5 की मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर

आग चेंबूर के सरगम सोसाइटी में एक फ्लैट के 14वीं मंजिल में लगी थी, यह सोसाइटी तिलक नगर के गणेश गार्डन के पास है

FP Staff

मुंबई के चेंबूर इलाके में एक रिहायशी हाउसिंग सोसाइटी में लगी भीषण आग में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. इन 5 लोगों में से 4 लोग बुजुर्ग हैं. एनडीटीवी की खबर के अनुसार आग चेंबूर के सरगम सोसाइटी में एक फ्लैट के 14वीं मंजिल में लगी थी. यह सोसाइटी तिलक नगर के गणेश गार्डन के पास है. आग बीते गुरुवार को शाम 7  बजकर 50 मिनट पर लगी थी. बताया जा रहा है आग लेवल 3 स्तर की थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

वहीं आग लगने के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72) और सुमन श्रीनिवास जोशी (83), सरला सुरेश गांगर (52), लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83) की मौत हो गई. वहीं श्रीनिवास जोशी (86) और अग्निशमन कर्मी चगन सिंह (28) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इससे पहले दिन में मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में आग लगने की एक और घटना हुई थी, मगर उस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.

वहीं, इससे पहले पिछले हफ्ते नरीमन प्वाइंट पर स्थित होटल ट्राइडेंट के पास एक लक्जरी शो रूम में आग लगी थी. वहीं, बीते 17 दिसंबर को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटना से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.