view all

मुंबई: आयरन की गोलियां बनी जहर, 197 बच्चों की हालत खराब, एक की मौत

आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट के दुष्प्रभाव की वजह से इतने सारे बच्चों की एकसाथ तबियत खराब हुई है.

FP Staff

मुंबई के गोवंदी में 197 बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट के दुष्प्रभाव की वजह से इतने सारे बच्चों की एकसाथ तबियत खराब हुई है.

इस मामले में डॉक्टर प्रदीप जाधव ने बताया कि 161 बच्चों को घटकोपर के रजवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और बाकी के 36 बच्चों को दर्द और उल्टी की शिकायक की वजह से शुक्रवार को गोवंदी शताब्दी हॉस्पिटल में भेजा गया है.


वहीं इस मामले में एक 12 साल की बच्ची की गुरुवार रात मौत हो गई. बच्ची का नाम चांदनी शेख था, उसके माता-पिता ने आरोप लगाया कि 6 अगस्त को नेशनल इम्यूनिकेशन प्रोग्राम में आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां खाने के बाद बच्ची को खून की उल्टी हुई थी.

जिसके बाद बच्ची बुधवार और गुरुवार को स्कूल भी गई लेकिन गुरुवार रात अचानक घर पर उसकी मौत हो गई. डॉ. जाधव ने कहा कि अब केवल पोस्टमार्टम में सामने आ पाएगा कि बच्ची की मौत की वजह क्या थी, इस मामले में किसी और मेडिकस समस्या भी हो सकती है. बता दें कि शुक्रवार दोपहर तक 22 बच्चों को घर भेज दिया गया.